UPTET Notification 2022 Date: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन अब जल्द जारी होने वाला है. शिक्षा विभाग इसी सप्ताह UPTET 2022 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन डेट और टाइम की जानकारी जारी नहीं की गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, सितंबर के पहले सप्ताह में नोटिफिकेशन रिलीज़ किया जा सकता है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकेंगे.
यूपी टीईटी परीक्षा राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. परीक्षा क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार कक्षा 1 से 5 और कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने के लिए पात्र हो जाएंगे. परीक्षा का पेपर 1 पास करने वाले उम्मीदवार प्राइमरी और पेपर 2 पास करने वाले उम्मीदवार अपर प्राइमरी शिक्षक बनने के पात्र होते हैं.
इतना होता है आवेदन शुल्क
UPTET पेपर-1 के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए फीस 400 रुपये और दिव्यांगजनों के लिए 100 रुपये है. पेपर-2 के लिए आवेदन शुल्क अलग से देना होगा. इसके लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की फीस 1200 रुपये है, जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए फीस 800 रुपये है.
कौन कर सकता है आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार को UGC से मान्यता प्राप्त किसी कॉलेज से ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके साथ ही BEd, DElEd, BTC की डिग्री होनी चाहिए. अन्य सभी जरूरी जानकारियां उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकेंगे.