UGC NET 2021 Postponed: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट, UGC NET 2021 की परीक्षा को एक बार फिर से स्थगित कर दिया है. सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर यूजीसी नेट 2021 परीक्षा को स्थगित होने के संबंध में महत्वपूर्ण नोटिस को चेक कर सकते हैं.
गौरतलब है कि एक ही डेट पर अन्य परीक्षाओं से क्लैश होने के चलते NTA ने एग्जाम शेड्यूल में बदलाव का फैसला लिया है. हालांकि, पहले भी परीक्षाओं को 6-8 अक्टूबर और 17-19 अक्टूबर से स्थगित कर 17 से 25 अक्टूबर तक रीशेड्यूल किया गया था. एग्जाम की नई डेट्स की जानकारी अभी जारी नहीं की गई है. वहीं, नोटिस में कहा गया है कि जल्द आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर एग्जाम की नई डेट की जानकारी दी जाएगी.
बता दें कि भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में 'सहायक प्रोफेसर' और 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर' के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए यूजीसी-नेट की परीक्षा ली जाती है.
इस परीक्षा में क्वालिफाई होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 40 प्रतिशत नंबर (आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 35 प्रतिशत) नंबर स्कोर करने होंगे. इनमें से केवल टॉप 6 प्रतिशत को ही JRF के लिए योग्य पात्र माना जाता है. परीक्षा में क्वालिफाई होने वाले कैंडिडेट्स असिस्टेंट प्रोफेसर या जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के पद के लिए पात्र होते हैं.
UGC NET 2021 परीक्षा पैटर्न:
-UGC NET का दिसंबर 2020 साइकिल (मई 2021) कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में मल्टी शिफ्ट्स में आयोजित किया जाएगा.
-इस टेस्ट में दो पेपर होंगे. दोनों पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप, मल्टिपल च्वॉइस प्रश्न शामिल होंगे. पेपरों के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा.
-प्रश्न पत्र का माध्यम केवल अंग्रेजी और हिंदी में होगा.
-प्रत्येक प्रश्न 2 (दो) अंक का होता है. प्रत्येक सही उत्तर के लिए, एक उम्मीदवार को 2 (दो) अंक मिलेंगे.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें