Telangana Intermediate Result 2019: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर 2019 परीक्षा रिजल्ट तय समय प 5 बजे घोषित कर दिए गए हैं. जिसमें 1st ईयर के 59.5%,2nd ईयर के 65% छात्र पास हुए हैं. 1st ईयर में 53.14% लड़के और 62.2% लड़कियां पास हुई हैं. वहीं 2nd ईयर में 58.25% लड़के और 71.5% लड़कियां पास हुई हैं.
बता दें, इस साल परीक्षा में 9 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया है. ऐसे में नतीजे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट है क्रैश हो सकती है. ऐसे में छात्र अन्य तरीके से परिणाम देख सकते हैं.
TS inter result 2019: ऐप से ऐसे देखें परिणाम
छात्र अपने परिणाम तेलंगाना राज्य सरकार के ऐप- ‘T App Folio’ पर जाकर देख सकते हैं, इसके लिए उन्हें गूगल प्ले से ऐप को डाउनलोड करना होगा. जिसके बाद अपना रोल नंबर डालकर आप परिणाम देख सकते हैं.
TS inter result 2019: मोबाइल पर ऐसे देखें परिणाम
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट results.cgg.gov.in पर जाएं.
- उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक 'Telangana State Board Inter 1st year and 2nd year Results 2019' पर क्लिक करें.
- उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और अपना रिजल्ट चेक कर लें.
- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
TS inter result 2019: इन वेबसाइट्स पर ऐेसे देखें परिणाम
- tsbie.cgg.gov.in
- www.bie.telangana.gov.in
- www.exam.bie.telangana.gov.in
- schools9.com
- bsetelangana.org
- results.gov.in
- manabadi.co.in
- results.cgg.gov.in
- telangana.indiaresults.com
- bharatstudent.com
- examresults.net
यदि किसी भी उम्मीदवार को कोई परेशानी होती है वह बोर्ड के हेल्प डेस्क helpdesk-ie@telangana.gov.in पर या फिर 040-24600110 पर सुबह 9:30 से शाम 5:30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं. यहां उम्मीदवारों को परेशानी का हल मिलेगा.