तमिलनाडु डायरेक्ट्रेट ऑफ गवर्मेंट एग्जामिशन (TN DGE) ने तमिलनाडु प्लस वन (कक्षा-11) के नतीजे जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने आज सुबह अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए. बता दें कि पहली बार टीएनडीजीई ने 11 कक्षा बोर्ड का आयोजन किया था. अब परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dge.tn.gov.in या tnresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.
बता दें कि बोर्ड ने प्लस वन परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से 16 मार्च के बीच किय गया था. बोर्ड की ओर से जारी किए गए नतीजों में एरोड के 97.28 फीसदी, तिरुप्पुर के 96.40 फीसदी और कॉयम्बटूर के 96.19 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. वहीं परीक्षा में 91.3 फीसदी बच्चे पास हुए हैं.
CBSE 10th Results: 4 टॉपर, चारों को मिले 500 में 499 नंबर
इस परीक्षा में 8.63 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया था और जिनमें 91.3 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. अगर आपने भी इस परीक्षा में हिस्सा लिया है आप इन स्टेप्स के जरिए रिजल्ट देख सकते हैं...
CBSE 10वीं में प्रखर ने किया टॉप, कहा- EXAM का टेंशन नहीं लिया
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और अपना रिजल्ट चेक कर लें.