scorecardresearch
 

SSC MTS 2019 Paper I: परिणाम जारी, ऐसे देखें अपने स्कोर

SSC MTS Tier 1 Result 2019: एसएससी ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए अगस्त 2019 में आयोजित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. यहां जानें- कैसे करना है चेक

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC MTS 2019 के पेपर परिणाम घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार जो अपने परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट  ssc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. आपको बता दें, आयोग ने 25 अक्टूबर नोटिस जारी कर जानकारी दी थी कि वह रिजल्ट 5 नवंबर को जारी कर देगा.

आपको बता दें, जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास होंगे उन्हें SSC MTS Tier 2 Exam 2019 के लिए बुलाया जाएगा.  नोटिफिकेशन के अनुसार SSC MTS पेपर 2 की परीक्षा  24 नवंबर, 2019 (रविवार) को आयोजित की जाएगी. पहले  ये परीक्षा 17 नवंबर को आयोजित होनी थी.

बता दें, एसएससी एमटीएस परीक्षा 2 अगस्त से 6 सितंबर, 2019  तक आयोजित की गई थी. एसएससी एमटीएस परीक्षा 2019  का आयोजन 146 शहरों में 347 केंद्रों में किया गया था.

Advertisement

SSC MTS 2019 Paper I Result: ऐसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  ssc.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2- "result tab" पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब " SSC MTS 2019 paper 1 result" पर क्लिक करें.

स्टेप 4- मांगी गई सारी जानकारी भरें, सबमिट करें

स्टेप 5-  रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा.

स्टेप 6-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

0000 पदों के लिए एसएससी एमटीएस की परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (पेपर- I) और एक वर्णनात्मक पेपर (पेपर- II) पैटर्न में आयोजित की गई थी. वहीं जो उम्मीदवार चुने जाएंगे उनका पे-स्केल 5200 से 20200 रुपये साथ में ग्रेड पे 1800 तय किया गया है.

Advertisement
Advertisement