SSC CHSL 2020: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया गया है जो आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. आयोग की ओर से जारी एग्जाम शेड्यूल से संबंधित अधिक जानकारी ssc.nic.in पर प्राप्त कर सकते हैं. SSC ने टियर II और III के लिए कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल एग्जामिनेशन, 2020 या CHSL एग्जाम 2020, कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन, 2020 या CGL एग्जाम 2020 की परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है.
कर्मचारी चयन आयोग की ओर से चयन पोस्ट फेज 9 2021 की परीक्षा तारीख भी जारी कर दी गई है. बता दें कि उम्मीदवारों के लिए परीक्षा की तारीखों के साथ साथ COVID-19 प्रोटोकॉल भी जारी किया गया है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एग्जाम शेड्यूल और कोविड 19 को लेकर जारी शर्तें भी जरूर देख लें.
एसएससी टियर 2 के लिए सीएचएसएल परीक्षा 2020 पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी और यह 100 नंबर की होगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही ssc.nic.in पर जारी होंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदन संख्या, पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करना होगा. इसके अलावा, एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा 2020 ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा 120 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी और यह एमसीक्यू आधारित होगी.
जानें- एग्जाम शेड्यूल
कंबाइंड हायर सेकंडरी (10+2) लेवल परीक्षा, 2020 टियर 2, 1 जनवरी, 2022 को होगी.
कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा, 2020 टियर 1, 28 और 29 जनवरी 2022 को होगी.
कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा, 2020 टियर 2, 6 फरवरी, 2022 को होगी.
सलेक्शन पोस्ट (फेज- 9) परीक्षा, 2021, 2 से 10 फरवरी 2022 तक होगी.
बता दें कि इसमें लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), जूनियर सचिवालय सहायक (JSA) के पद के लिए चयनित उम्मीदवारों के लिए वेतन 19,900 रुपये से 63,200 रुपये होगा जबकि डाक सहायक (PA), सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA), और डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) ग्रेड ए को 25,500 रुपये - 81,100 रुपये का मासिक वेतन मिलेगा. डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) पदों के लिए, वेतन स्तर 29,200 रुपये - 92,300 रुपये है.