अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायपुर ने विभिन्न विभागों में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती के तहत कुल 142 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इच्छुक एवं उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsraipur.edu.in पर जाकर 18 दिसंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं आवेदन से जुड़ी अहम जानकारी.
देखें: आजतक LIVE TV
AIIMS Raipur Recruitment: पदों की संख्या
सीनियर रेजिडेंट (ग्रुप ए) के कुल 142 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें से 64 पद सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए हैं. जबकि 35 पद ओबीसी, 27 पद ST एवं 7 पद ST उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं.
शैक्षिक योग्यता
AIIMS में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से मेडिकल में पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 45 साल निर्धारित की गई है.
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को 1000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपये आवेदन फीस देनी होगी.
कब तक करें आवेदन?
बता दें कि इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 18 दिसंबर की शाम 5 बजे निर्धारित है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
वेतन की जानकारी
एम्स, रायपुर भर्ती 2020 के तहत चयनित उम्मीदवारों को वेतन- रु 67700 / - (स्तर -11, सेल नंबर 01 प्रति 7वें CPC के रूप में) NPA (यदि लागू हो) सहित सामान्य भत्ता दिया जाएगा.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी पढ़ें-