scorecardresearch
 

RRB Group D CBT 1 2021: जारी होने जा रहे हैं एडमिट कार्ड, इन वेबसाइट पर मिलेगा डायरेक्‍ट लिंक

RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card Latest Update: इस भर्ती के माध्‍यम से 1 लाख से अधिक रिक्‍त पद भरे जाने हैं जबकि इसमें शामिल होने के लिए 1 करोड़ से अधिक उम्‍मीदवारों ने आवेदन किया है. रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in समेत अन्‍य रीजनल रेलवे वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

Advertisement
X
RRC Group D Admit Card 2021:
RRC Group D Admit Card 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एग्‍जाम कई फेज़ में आयोजित हो सकते हैं
  • एडमिट कार्ड रीजनल वेबसाइट पर जारी होंगे

RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card Latest Update: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) अब जल्‍द ही आरआरबी ग्रुप D भर्ती परीक्षा के पहले राउंड की एग्‍जाम डेट्स की घोषणा करने जा रहा है. परीक्षा इस वर्ष अप्रैल में आयोजित की जानी थी मगर कोरोना के खतरे को देखते हुए एग्‍जाम समय पर आयोजित नहीं हो सके. इस भर्ती के माध्‍यम से 1 लाख से अधिक रिक्‍त पद भरे जाने हैं जबकि इसमें शामिल होने के लिए 1 करोड़ से अधिक उम्‍मीदवारों ने आवेदन किया है. रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in समेत अन्‍य रीजनल रेलवे वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट इस प्रकार है.
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
पटना (www.rrbpatna.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)

RRB NTPC CBT 1 एग्‍जाम पूरे हो चुके हैं परीक्षा के रिजल्‍ट जारी होने वाले हैं. ऐसे में बोर्ड पहले NTPC एग्‍जाम के रिजल्‍ट जारी कर उसके बाद Group D एग्‍जाम शुरू कर सकता है. बोर्ड ने अभी तक इस संबंध में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है मगर rrbcdg.gov.in पर कोई नोटिस जल्‍द जारी हो सकता है.

 

 

Advertisement
Advertisement