नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जेईई मेन परीक्षा का आयोजन 6 से 11 जनवरी के बीच होगा. इस परीक्षा का एडमिट कार्ड 6 दिसंबर को जारी कर दिया गया है. वहीं रिजल्ट 31 जनवरी 2020 को जारी होगा. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं उनके लिए कुछ खास टिप्स लेकर आए हैं. ये टिप्स पिछले साल के टॉपर्स ने दिए हैं. आइए जानते हैं कैसे करनी है तैयारी.
बता दें, जेईई मेन 2019 में, कुल 24 उम्मीदवारों ने 11.4 लाख से अधिक उम्मीदवारों में से 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया था. यदि आप भी 100 पर्सेंटाइल हासिल करना चाहते हैं पढ़ें ये जरूरी टिप्स.
मुख्य पुस्तकों पर फोकस
शुभम श्रीवास्तव जिन्होंने पिछले साल ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 हासिल किया था. उन्होंने फिजिक्स और केमेस्ट्री और मैथ्स के लिए NCERT की पुस्तकों के बारे में बताया. उन्होंने कहा किताब HC वर्मा पर ध्यान दें.
सेल्फ स्टडी
श्रीवास्तव ने बताया मैं स्कूल और कोचिंग के बाद, मैंने रोजाना 3-4 घंटे सेल्फ स्टडी को देता था. ऐसे में हर उम्मीदवार को कोचिंग के अलावा खुद से पढ़ने की जरूरत है.
सख्त रूटीन
आंध्र प्रदेश के गुंटूर के एक छोटे से गांव में 17 साल की गोल्लुपुदी एन लक्ष्मी नारायणन ने जेईई मेन जनवरी पेपर- II में टॉप किया था. उन्होंने बताया तैयारी के दौरान एक सख्त रूटीन का पालन किया था.
उन्होंने कहा- मैं क्लास के लेक्चर को ध्यान से सुनता हूं. मैं रोजाना सुबह 6 बजे उठता और सुबह 7 बजे से कोचिंग जाता था. कक्षाएं शाम 6 बजे समाप्त हो जाती थी, इसलिए मैं लगभग 11 घंटे पढ़ाई करता था. मेरा रूटीन काफी कठिन था, लेकिन अच्छे नंबर के लिए मैं इसे फॉलो करता था. अगर मुझे लगता था कि मैं तनाव में हूं तो मैं मेडिटेशन करता था और अपने दोस्तों से बात करता था. "