scorecardresearch
 

NEET UG Admit Card 2022: जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड, अभ्यर्थी तैयारी के लिए मांग रहे 40 दिन

NEET UG Admit Card 2022: नीट यूजी 2022 एडमिट कार्ड जुलाई के पहले वीक में जारी हो सकता है. इसे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
X
NEET UG Admit Card 2022:  प्रतीकात्मक फोटो
NEET UG Admit Card 2022: प्रतीकात्मक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अभ्यर्थी मांग रहे तैयारी के लिए 40 और दिन
  • जल्द जारी होगा नीट यूजी का एडमिट कार्ड

NTA NEET UG Admit Card 2022 @neet.nta.nic.in: नीट यूजी परीक्षा को 40 दिनों के लिए पोस्टपोन की मांग सोशल मीड‍िया पर जोर शोर से उठाई जा रही है. वहीं दूसरी तरफ अभ्यर्थ‍ियों के लिए एडमिट कार्ड की डेट भी नजदीक आ रही है. इसे लेकर अभ्यर्थी असमंजस में हैं. अभ्यर्थ‍ियों का कहना है कि वे लगातार ट्व‍िटर पर इस परीक्षा को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2022) का आयोजन 17 जुलाई 2022 को किया जाएगा. परीक्षा से पहले एनटीए जल्द ही नीट यूजी एडमिट कार्ड जारी करने वाला है. जिन मेडिकल स्टूडेंट्स ने इस एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई किया था, वे जल्द ही एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड (NEET Hall Ticket) चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

17 जुलाई को नीट यूजी का मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम ऑफलाइन मोड में पेन और पेपर आधारित आयोजित किया जाएगा. उम्मीद है कि एनटीए जुलाई के पहले सप्ताह में नीट यूजी का एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. एनईईटी यूजी एडमिट कार्ड से पहले, एनटीए एडवांस इंफॉर्मेशन स्लिप जारी करेगा, जिसमें उम्मीदवारों को अलॉट परीक्षा शहर और परीक्षा केंद्र की डिटेल्स लिखी होंगी. नीट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

Advertisement

NEET UG Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

स्टेप 1: सबसे पहले एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट  neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'NEET UG Admit Card 2022 link' लिंक (जारी होने के बाद) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां लॉग इन क्रेडेंशिल्स दर्ज करके सबमिट करें.
स्टेप 4: नीट एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व एग्जाम डे के लिए इसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें.

बता दें कि नीट यूजी 2022 परीक्षा में अब कुछ ही समय बचा है लेकिन दूसरी ओर छात्र नीट परीक्षा स्थगित की मांग कर रहे हैं. अभ्यर्थी पायल ने कहा कि कई सीयूईटी, जेईई मेंस सहित कई  एग्जाम एक दो दिन के अंतर पर हैं, इससे तैयारी का वक्त नहीं मिल पा रहा. अगर सरकार हमारी मांग मान ले तो हमें आसानी हो जाएगी. 

ट्विटर पर रविवार और सोमवार को भी नीट यूजी ट्रेंड कर रहा है. इस मांग कोलेकर 24 घंटे में करीब 20 लाख ट्वीट किए जा चुके हैं.  बड़ी संख्या में छात्र नीट परीक्षा के लिए 40 दिन का वक्त मांग रहे हैं. छात्रों को कहना है कि नीट परीक्षा की तैयारी के लिए जरूरी समय नहीं है, वहीं इस बीच कई बड़ी परीक्षाएं जैसे कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET), इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (EAMCET) और जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) 2022 सीजन 2 की परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी. एनटीए ने हाल ही में यूजीसी नेट की परीक्षा तारीखों का भी ऐलान कर दिया है, जो 8 जुलाई से शुरू होने वाली हैं.

Advertisement

एड‍मिट कार्ड को लेकर NTA की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन माना जा रहा कि जुलाई के पहले हफ्ते में एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा. परीक्षा ऑफलाइन, पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी.बता दें कि नीट यूजी एडमिट कार्ड से पहले, एनटीए एक और स्लिप जारी करेगा जिसमें अभ्यर्थियों के एग्जाम सिटी और एग्जाम सेंटर का विवरण मिलेगा.

 

Advertisement
Advertisement