लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) ने असिस्टेंट मेंस परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर, 2019 को आयोजित की थी, जबकि असम क्षेत्र के लिए, परीक्षा 29 दिसंबर 2019 को फिर से आयोजित की गई थी. LIC ने 30 -31 अक्टूबर 2019 को प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन किया था, जिसका परिणाम नवंबर में घोषित को घोषित किया था.
आधिकारिक वेबसाइट पर रीजन- वाइस मेरिट लिस्ट उपलब्ध है. लिस्ट में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को, भर्ती की आगे की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए 16.01.2020 तक डिवीजन के प्रबंधक (पी एंड आईआर) से संपर्क करने की सलाह दी जाती है.
नोट- मेरिट लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें,
LIC Assistant main result 2019: यहां जानें- कैसे करना है चेक
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाएं.
स्टेप 2: " careers link" पर क्लिक करें,
स्टेप 3: अब "recruitment link of Assistants" पर क्लिक करें, फिर ‘Next page’ पर क्लिक करें.
स्टेप 4: रीजन वाइस रिजल्ट पर क्लिक करें, रिजल्ट आपके सामने होगा.
स्टेप 5: भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें