Kerala TET 2021 Registration: केरल परीक्षा भवन ने केरल TET 2021 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ा दी है. इस संबंध में एक विस्तृत नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. जारी नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार अब TET 2021 के लिए 23 मई, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ktet.kerala.gov.in पर विजिट कर अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं.
Kerala TET 2021: ऐसे करें अप्लाई
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ktet.kerala.gov.in पर विजिट करें.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे 'New Registration' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: आप एक नये पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे, यहां अपनी डिटेल्स दर्ज करनी होंगी.
स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन पूरा करें और सब्मिट करें.
स्टेप 5: अब रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन करें और पूरा फॉर्म भरें.
स्टेप 6: अंत में अपनी फोटो और साइन अपलोड करें और फीस जमा करें.
स्टेप 7: भरे हुए फॉर्म की एक कॉपी अपने पास भी सेव कर लें.
इससे पहले एप्लिकेशन की लास्ट डेट 06 मई, 2021 निर्धारित थी और फीस जमा करने की लास्ट डेट 07 मई, 2021 थी. केरल परीक्षा भवन ने अभी तक एग्जाम के एडमिट कार्ड और Kerala TET 2021 परीक्षा की डेट्स जारी नहीं की हैं. इसके संबंध में कोई भी आधिकारिक जानकारी केवल ktet.kerala.gov.in पर ही जारी की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें