scorecardresearch
 

JPSC Exam Schedule: 7वीं से 10वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा की संभावित डेट्स जारी, देखें शेड्यूल

Jharkhand PSC Exam 2021: अप्रैल में  कोरोना संक्रमण की वजह से प्रीलिम्‍स परीक्षा स्थगित की गई थी. संयुक्त सिविल परीक्षा के लिए 05 लाख से अधिक आवेदन JPSC को प्राप्त हुए हैं. विज्ञापन में कहा गया था कि 02 मई 2021 को प्रीलिम्‍स परीक्षा आयोजित होगी.

Advertisement
X
JPSC Prelims 2021:
JPSC Prelims 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परीक्षा पहले 02 मई को आयोजित की जानी थी
  • आयोग ने अभी एग्‍जाम की संभावित डेट जारी की है

JPSC 2021 Exam Schedule: झारखण्‍ड लोक सेवा आयोग ने 7वीं से लेकर 10वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा की संभावित डेट्स जारी कर दी हैं. कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए 7वीं से लेकर 10वीं सिविल सेवा परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. आयोग ने अब परीक्षाओं के लिए नया संशोधित शेड्यूल जारी किया है. हालांकि, डेट्स अभी संभावित हैं और इनमें बदलाव संभव है.

जानकारी के अनुसार, परीक्षा 12 सितंबर को हो सकती है. वेबसाइट पर इसकी जानकारी जल्द जारी की जाएगी. झारखंड लोक सेवा आयोग  की ओर से फरवरी महीने में ही एक विज्ञापन जारी किया गया था. 8 फरवरी को जारी किए गए इस विज्ञापन के जरिए कुल 252 पदों में नियुक्ति करनी है. 

जारी पदों में से उप समाहर्ता के 44, पुलिस उपाध्यक्ष के 40, जिला समादेष्टा के 16, कारा अधीक्षक के 02, सहायक नगर आयुक्त के 65, शिक्षा सेवा के 41, अवर निबंधक राजस्व के 10, सहायक निबंधक कृषि के 6, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा के 03, नियोजन पदाधिकारी के 09 और प्रोबेशन पदाधिकारी के 17 पद हैं.

अप्रैल में  कोरोना संक्रमण की वजह से प्रीलिम्‍स परीक्षा स्थगित की गई थी. संयुक्त सिविल परीक्षा के लिए 05 लाख से अधिक आवेदन JPSC को प्राप्त हुए हैं. विज्ञापन में कहा गया था कि 02 मई 2021 को प्रीलिम्‍स परीक्षा आयोजित होगी. इससे पहले PT परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीख को बढ़ाया गया था. इसके लिए 21 मार्च तक आवेदन दर्ज किए गए थे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement