scorecardresearch
 

Indian Navy Recruitment 2022: भारतीय नौसेना में ग्रुप C भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 1531 हैं रिक्‍त‍ियां

Indian Navy Group C Recruitment 2022: कुल 1531 रिक्तियों के लिए भर्ती आयोजित की जा रही है. नौसेना में ग्रुप C भर्तियों के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं जिसपर चयनित उम्‍मीदवारों को 19,900/- रुपये से 63,200/- रुपये के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा.

Advertisement
X
Indian Navy Recruitment 2022:
Indian Navy Recruitment 2022:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुल 1531 रिक्तियों पर होनी हैं भर्तियां
  • रोजगार समाचारपत्र में जारी हुआ नोटिस

Indian Navy Group C Recruitment 2022 Notification: भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने ट्रेड्समैन स्किल्ड के पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. कुल 1531 रिक्तियों के लिए भर्ती आयोजित की जा रही है. नौसेना में ग्रुप C भर्तियों के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं जिसपर चयनित उम्‍मीदवारों को 19,900/- रुपये से 63,200/- रुपये के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा.

अंग्रेजी के ज्ञान के साथ 10वीं पास योग्यता रखने वाले, और संबंधित ट्रेड में अप्रेंटिसशिप पूरी कर चुके उम्‍मीदवार आवेदन दर्ज कर सकते हैं. सेना, नौसेना और वायु सेना की उपयुक्त तकनीकी शाखा में दो साल की नियमित सेवा के साथ मैकेनिक या समकक्ष के रूप में कार्य करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं. आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित है जिसमें आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए छूट का भी प्रावधान है.

आवेदन की तारीख की घोषणा नियत समय में की जाएगी. भर्ती के लिए विस्‍तृत नोटिफिकेशन रोजगार समाचारपत्र में जारी किया गया है. उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य जानकारी जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर आवेदन करने की विंडो जल्‍द लाइव होगी. वेबसाइट पर ऑनलाइन नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा. इच्‍छुक उम्‍मीदवार किसी भी अपडेट के लिए वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

Advertisement
Advertisement