IIT JAM 2021 Registration: आईआईटी ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर एमएससी (JAM) परीक्षा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 10 सितंबर यानी कल से शुरू होने वाली है. जो उम्मीदवार IIT JAM 2021 परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वो 15 अक्टूबर, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. IIT JAM 2021 पात्रता, प्रवेश प्रक्रिया, आवेदन तिथि, IIT JAM एडमिट कार्ड और JAM परिणाम सहित सभी विवरण JAM 2021 पोर्टल पर jam.iisc.ac.in उपलब्ध है.
IIT JAM 2021 परीक्षा 14 फरवरी, 2021 को कंप्यूटर-आधारित मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी और उम्मीदवारों को उनके स्कोर के आधार पर IISc बैंगलोर और IIT में प्रवेश दिया जाएगा.
IIT JAM 2021: परीक्षा के लिए कैसे कर सकते हैं आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jam.iisc.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2- “JAM Online Application Processing System” पर क्लिक करें.
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 4- अब सबमिट करें.
स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले लीजिए.
IIT JAM एक अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा है जो हर साल IISc बैंगलोर और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा आयोजित की जाती है. परीक्षा उन उम्मीदवारों द्वारा दी जाती है जो देश भर में IISc बैंगलोर और IIT में एमएससी कोर्सेज में प्रवेश लेना चाहते हैं.