scorecardresearch
 

DSSSB Stenographer Grade 3 Skill Test 2021: स्किल टेस्‍ट की डेट जारी, इस दिन मिलेगा एडमिट कार्ड

DSSSB Stenographer Grade III Skill Test 2021: स्किल टेस्‍ट 09 फरवरी से 16 मार्च 2021 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा. स्क्लि टेस्‍ट मॉर्निंग (सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे) शिफ्ट में आयोजित होगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का स्किल टेस्‍ट भाई परमानंद इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस स्टडीज, नियर विकास मार्ग, शकरपुर, दिल्ली - 110092 में आयोजित किया जाएगा. 

Advertisement
X
DSSSB Stenographer Skill Test 2021
DSSSB Stenographer Skill Test 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्किल टेस्‍ट 9 फरवरी से 16 मार्च 2021 तक आयोजित किया जाएगा
  • उम्मीदवार 4 फरवरी 2021 से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे

DSSSB Stenographer Grade 3 Skill Test 2021: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने स्‍टेनोग्राफर ग्रेड 3 स्किल टेस्‍ट 2021 की डेट्स जारी कर दी हैं. वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने विज्ञापन संख्या 02/2020 के तहत DSSSB Stenographer Grade 3 Skill Test 2021 के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट delhi.gov.in पर विजिट कर स्किल टेस्‍ट डेट्स चेक कर सकते हैं. एडमिट कार्ड परीक्षा से 5 दिन पहले जारी किए जाएंगे.

देखें: आजतक LIVE TV

स्किल टेस्‍ट 09 फरवरी से 16 मार्च 2021 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा. स्क्लि टेस्‍ट मॉर्निंग (सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे) शिफ्ट में आयोजित होगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का स्किल टेस्‍ट भाई परमानंद इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस स्टडीज, नियर विकास मार्ग, शकरपुर, दिल्ली - 110092 में आयोजित किया जाएगा. 

उम्मीदवार 04 फरवरी 2021 से 08 फरवरी 2021, 11.59 बजे तक अपना स्किल टेस्‍ट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. यदि किसी भी उम्मीदवार को ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई कठिनाई होती है, तो वह बोर्ड कार्यालय से केवल ईमेल dsssb-secy@nic.in के माध्यम से 7 फरवरी 2021 तक संपर्क कर सकता है.

उम्मीदवारों का अंतिम चयन स्किल टेस्‍ट में प्राप्‍त नंबरों के आधार पर किया जाएगा. स्किल टेस्‍ट में पास होने के लिए, उम्मीदवारों की अंग्रेजी में 40 wpm की टाइपिंग स्‍पीड और शॉर्टहैंड में 80 wpm की गति होनी चाहिए जबकि हिंदी में 35 wpm की टाइपस्‍पीड और शॉर्टहैंड में 80 wpm स्‍पीड होनी अनिवार्य है.

Advertisement

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement