scorecardresearch
 

CBSE CTET Admit Card 2020: कब जारी होंगे एडमिट कार्ड, यहां देखें जानकारी

CBSE CTET Admit Card 2020 @ctet.nic.in: परीक्षा कोरोना संक्रमण के चलते स्‍थगित की गई थी और अब 31 जनवरी 2021 को आयोजित की जानी है. परीक्षा पेन एंड पेपर मोड में ऑफलाइन आयोजित की जाएगी और एग्‍जाम के दौरान कोरोना संक्रमण से जुड़े सभी दिशानिर्देश लागू रहेंगे.

Advertisement
X
CBSE CTET Admit Card 2020
CBSE CTET Admit Card 2020
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परीक्षा 31 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी
  • परीक्षा पेन एंड पेपर मोड में ऑफलाइन आयोजित होगी

CBSE CTET Admit Card 2020 @ctet.nic.in: CTET 2020 परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों का इंतजार जल्‍द खत्‍म होने वाला है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्‍द ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है. एग्‍जाम हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किए जाएंगे. परीक्षा 31 जनवरी को आयोजित की जानी है जिसके लिए एडमिट कार्ड अगले सप्‍ताह तक जारी होने की उम्‍मीद है. बोर्ड ने अभी तक एडमिट कार्ड जारी करने की डेट की घोषणा नहीं की है.

देखें: आजतक LIVE TV

CTET July 2020 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवार, CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक एक्टिव होते ही अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा कोरोना संक्रमण के चलते स्‍थगित की गई थी और अब 31 जनवरी 2021 को आयोजित की जानी है. परीक्षा पेन एंड पेपर मोड में ऑफलाइन आयोजित की जाएगी और एग्‍जाम के दौरान कोरोना संक्रमण से जुड़े सभी दिशानिर्देश लागू रहेंगे.

परीक्षा के दौरान छात्रों को फेस मास्‍क पहनना और सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा. एडमिट कार्ड में, सभी जरूरी निर्देश दिए जाएंगे जिन्‍हें फॉलो करना जरूरी होगा. बता दें कि केन्‍द्रीय शिक्षक योग्‍यता परीक्षा (CTET) वर्ष में 2 बार आयोजित की जाती है. बीते वर्षों के पैटर्न के अनुसार, एडमिट कार्ड परीक्षा से 15 दिन पहले जारी किया जाता है. उम्‍मीदवार किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

Advertisement

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement