scorecardresearch
 

BPSC 68th Prelims 2023: ये 771 उम्मीदवार नहीं दे पाएंगे बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा, लिस्ट जारी

Bihar BPSC 68th Prelims Exam 2023: बीपीएससी 68वीं परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी 2023 को खत्म हो गई है. अब आयोग ने उन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, जो प्रीलिम्स एग्जाम में नहीं बैठ पाएंगे.

Advertisement
X
12 फरवरी को होगी बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स परीक्षा
12 फरवरी को होगी बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स परीक्षा

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा (BPSC 68th Prelims Exam 2023) का जरूरी नोटिस जारी किया है. आयोग ने उन आवेदकों की लिस्ट जारी की है, जो निर्धारित कट-ऑफ तिथियों के अंदर नहीं आते और परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे. जिन उम्मीदवारों ने बिहार 68वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट  bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपात्र उम्मीदवारों की लिस्ट चेक कर सकते हैं.

771 उम्मीदवार नहीं दे पाएंगे एग्जाम
आयोग ने कुल 771 अभ्यर्थियों को 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित किया गया है. अपात्र उम्मीदवार जो अपनी अयोग्यता पर आपत्तियां उठाना चाहते हैं, वे 27 जनवरी, 2023 तक ईमेल पते bpscpat-bih@nic.in पर साक्ष्य और प्रमाण के साथ आवेदन भेज सकते हैं.

12 फरवरी को होगी परीक्षा
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 68वीं प्रारंभिक परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 जनवरी को समाप्त हो गई थी. बीपीएससी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, बीपीएससी 68वीं परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी.

बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स एग्जाम पैटर्न
बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स कॉम्पिटेटिव एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे. परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी. प्रश्न पत्र 150 अंकों का होगा. प्रारंभिक परीक्षा एक स्क्रीनिंग परीक्षा होगी जिसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया जाएगा. मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की संख्या अधिसूचित रिक्तियों की कुल संख्या का दस गुना होगी. बता दें कि यह भर्ती अभियान संगठन में 401 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है.

Advertisement

बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स एग्जाम के लिए अयोग्य उम्मीदवारों की लिस्ट, यहां देखें-

 

 

Advertisement
Advertisement