scorecardresearch
 
Advertisement

NEET PG 2023 LIVE Updates: नीट पीजी परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, परीक्षा नहीं टलेगी

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 27 फरवरी 2023, 4:36 PM IST

NEET PG 2023 Postponement Plea LIVE: याचिकाकर्ताओं ने 05 मार्च को होने वाली NEET PG 2023 परीक्षा को स्‍थगित करने की मांग कोर्ट में उठाई थी. छात्रों ने तर्क दिया है कि इस सेशन की नीट पीजी परीक्षा की तैयारी के लिए उन्‍हें पर्याप्त समय नहीं मिला है. ताजा अपडेट्स यहां चेक करें.

NEET PG 2023 LIVE Updates NEET PG 2023 LIVE Updates

NEET PG 2023 Postponement Plea LIVE Updates: सुप्रीम कोर्ट ने आज, 27 फरवरी को NEET PG 2023 परीक्षा को स्थगित करने की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए इसे टालने की मांग नहीं मानी है. याचिकाकर्ताओं ने 05 मार्च को होने वाली NEET PG 2023 परीक्षा को स्‍थगित करने की मांग कोर्ट में उठाई थी. छात्रों ने तर्क दिया था कि इस सेशन की नीट पीजी परीक्षा की तैयारी के लिए उन्‍हें पर्याप्त समय नहीं मिला है.

हाल ही में केंद्र ने नीट पीजी की इंटर्नशिप कट-ऑफ डेट बढ़ा दी थी. पिछली सुनवाई के दौरान, NBE ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया था कि 2.09 लाख छात्रों ने NEET PG के लिए रजिस्‍ट्रेशन कराया है और यदि परीक्षा स्थगित की जाती है, तो निकट भविष्य में परीक्षा आयोजित करने की तारीख उपलब्ध नहीं हो सकती है. ताजा अपडेट्स यहां चेक करते रहें.

4:36 PM (2 वर्ष पहले)

नहीं टलेगी परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट ने नहीं मानी मांग

Posted by :- Mansi Mishra

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एस रवींद्र भट और जस्टिस दीपांकर दत्ता की  पीठ ने उम्मीदवारों द्वारा दायर याचिकाओं पर विचार करने से इनकार कर दिया. यह परीक्षा पांच मार्च को आयोजित होने वाली है. अब जब NEET-PG 2023 परीक्षा को सुप्रीम कोर्ट तीन महीने के लिए टालने से इनकार कर दिया है, अब परीक्षा तय तारीख पर ही होगी. 

10:59 AM (2 वर्ष पहले)

NEET PG Exam 2023 Date: आज हो सकती है घोषणा

Posted by :- Raviraj Verma

सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के आधार पर नीट पीजी परीक्षा की नई डेट की घोषणा आज ही की जा सकती है. छात्रों को सलाह है कि वे किसी भी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.

10:45 AM (2 वर्ष पहले)

NEET PG Exam 2023: 05 मार्च को होनी है परीक्षा

Posted by :- Raviraj Verma

नीट पीजी परीक्षा 05 मार्च को आयोजित की जानी है. छात्रों का कहना है कि उन्‍हें इस सेशन की परीक्षा की तैया‍री के लिए पर्याप्‍त समय नहीं मिल सका है. छात्र परीक्षा को स्‍थगित करने की मांग पर अड़े हुए हैं.

Advertisement
Advertisement