दिल्ली के निजी स्कूलों में अपने बच्चे के दाखिले का इंतजार कर रहे अभिभावकों के लिए ज्यादातर स्कूलों ने आज क्राइटेरिया लिस्ट जारी कर दी है. सभी स्कूल आज आवेदन करने वाले बच्चों के लिए अपने दाखिले के मानदंड घोषित कर रहे हैं. अब तक दिल्ली के कुल 1724 स्कूलों में से 1664 ने अपनी क्राइटेरिया लिस्ट शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. हम अभिभावकों के लिए एडमिशन से जुड़ी डिटेल यहां दे रहे हैं. इसके अलावा शिक्षा निदेशालय किस तरह पहली लिस्ट जारी करेगा, इससे जुड़ी हर जानकारी से अपडेट रहें.
अब तक दिल्ली के करीब 1726 स्कूलों में से 1664 स्कूलों ने अपनी क्राइटेरिया लिस्ट अपडेट कर दी है. इसमें स्कूलों ने कई बिंदुओं पर क्राइटेरिया तय करके प्वाइंट्स दिए हैं, जिसमें दूरी सिबलिंग, सिंगल गर्ल चाइल्ट जैसे प्वाइंट शामिल हैं.
बता दें कि नर्सरी दाखिले को लेकर 'पहले आओ- पहले पाओ' जैसे 50 मानदंड दिल्ली उच्च न्यायालय ने प्रतिबंधित किए हुए हैं. स्कूलों को मैनेजमेंट कोटे पर दाखिला लेने की भी पाबंदी है. स्कूल कई मानदंडों पर बच्चों/अभिभावकों को अंक देते हैं जिसके आधार पर बच्चे को दाखिला मिलता है. यह भी देखा गया है कि कई स्कूल आवेदन के दौरान स्कूल बस का चुनाव करने पर अतिरिक्त अंक देते हैं. ऐसे सभी मानदंडों पर प्रतिबंध है और ऐसे मानकों के खिलाफ शिक्षा निदेशालय सख्त है.
बच्चे की उम्र के आधार पर दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी, KG अथवा क्लास 1 में दाखिला मिलता है जिसमें अब दिल्ली सरकार ने छूट दे दी है. इसके तहत, यदि आपके बच्चे की उम्र 31 मार्च 2021 तक 4 साल (4 साल 1 माह से अधिक नहीं) पूरी हो चुकी तो वह अब KG के बजाय नर्सरी में ही एडमिशन पा सकेगा.
नये नियम के अनुसार अब नर्सरी, केजी और क्लास 1 में दाखिले के लिए बच्चे की उम्र में 30 दिन की छूट मिलेगी. बता दें कि शिक्षा निदेशालय 31 मार्च के आधार पर आयु की गणना करता है. तीन से चार साल तक के बच्चे नर्सरी, चार से पांच साल तक के बच्चे KG और पांच से छ: साल तक के बच्चे क्लास 1 में एडमिशन पा सकते हैं.
बच्चों के मार्क्स की लिस्ट उनके स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी जिसे पैरेंट्स डाउनलोड कर सकेंगे. स्कोर से यह अंदाजा लगाना आसान होगा कि एडमिशन की रेस में बच्चा कहां स्टैंड करता है. उन्होंने बताया कि पहली मेरिट लिस्ट 20 मार्च को जारी की जाएगी. जिन सीटों पर बच्चों की संख्या अधिक है या एक से अधिक बच्चों के एक समान नंबर हैं, उनके लिए लॉटरी निकाली जाएगी. दूसरी लिस्ट 25 मार्च को जारी होगी और सीटें खाली रहने पर तीसरी लिस्ट 27 मार्च को जारी होगी.
शिक्षा निदेशालय ने नर्सरी एडमिशन के लिए दिशानिर्देश 09 फरवरी को जारी किए हैं. इसके तहत प्राइवेट स्कूलों को आवेदन करने वाले सभी बच्चों को मिले नंबरों की लिस्ट 15 मार्च को जारी करनी है. नर्सरी एडमिशन विशेषज्ञ सुमित वोहरा ने बताया कि यह लिस्ट अभिभावकों के लिए महत्वपूर्ण है. इस लिस्ट से पता चलेगा कि बच्चों को कितने नंबर मिले हैं या उनका नाम पहली लिस्ट में है या नहीं.
प्राइवेट स्कूलों में आज बच्चों के नंबरों की लिस्ट जारी होगी. एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है और दूसरे चरण में आवेदन करने वाले सभी बच्चों की लिस्ट सार्वजनिक करने के बाद अब स्कूलों ने तीसरे चरण की प्रक्रिया की तैयारियां शुरू कर दी है.
दाखिला प्रक्रिया के लिए कई स्कूलों ने लॉटरी प्रक्रिया पूरी कर ली है. इनमें पूर्वी दिल्ली स्थित एवरग्रीन पब्लिक स्कूल, नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल, पीतमपुरा स्थित रुक्मिणी देवी पब्लिक स्कूल, द्वारका के श्रीवेंकटेश्वरा स्कूल, दयानंद विहार स्थित डीएवी पब्लिक स्कूलों के नाम हैं.
यदि अभिभावकों को पहली सूची में कोई दिक्कत लगती है तो वह 22 व 23 मार्च को इस सूची को लेकर शिकायत या सवाल कर सकेंगे. पहली सूची के दाखिले संपन्न होने के बाद दूसरी सूची व प्रतीक्षा सूची 25 मार्च को जारी होगी.
पहली सूची आने के बाद अभिभावकों को यह स्पष्ट हो जाएगा कि बच्चे का नाम दूसरी सूची में आ सकता है या नहीं. इसके बाद 20 मार्च को निकाले जानी वाली सूची के आधार पर 24 मार्च तक दाखिला लिया जा सकता है.
आज जो सूची जारी होगी उससे यह स्पष्ट होगा कि किस आवेदक को किस क्राइटेरिया के तहत कितने अंक मिले हैं. इसके लिए सूची में दी गई क्राइटेरिया लिस्ट देखें.
दिल्ली के शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार निजी स्कूल आज यानी सोमवार को अंकों के साथ सूची जारी करेंगे. वहीं कुछ स्कूल दाखिले के लिए लॉटरी प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं. कई स्कूल इस सप्ताह लॉटरी निकालेंगे. लॉटरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दाखिले की पहली सूची व प्रतीक्षा सूची 20 मार्च को जारी होगी.