scorecardresearch
 

IIM संबलपुर में Executive MBA कोर्स के आवेदन शुरू, जानें लास्ट डेट और जरूरी डिटेल्स

आईआईटी संबलपुर ने एक्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक व्रर्किंग प्रोफेशनल इस प्रोग्राम के लिए 31 मार्च 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं बाकी की डिटेल्स.

Advertisement
X
IIM Sambalpur Executive MBA Course
IIM Sambalpur Executive MBA Course

Executive MBA Course IIM Sambalpur: देश के प्रमुख प्रबंधन संस्थानों में से एक आईआईएम संबलपुर (Indian Institute Of Management Sambalpur) ने दो साल के एक्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम 2024-2026 के लिए आवेदन मांगे हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 31 मार्च है. अगर आप एक वर्किंग प्रोफेशनल हैं तो इस कोर्स में अप्लाई कर सकते हैं.

व्रकिंग प्रोफेशनल के हिसाब से तैयार किया गया है सिलेबस

यह एमबीए प्रोग्राम कैंडिडेट्स को बिजनेस मेनेजमेंट के अलग-अलग क्षेत्रों की जानकारी देने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें वित्त, मार्केटिंग, रणनीति, मानव संसाधन प्रबंधन और संचालन के बारे में बताया जाता है. एग्जीक्यूट‍िव एमबीए कोर्स के सिलेबस को कामकाजी पेशेवरों के हिसाब से ही तैयार किया गया है. एक्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम से उन लोगों को लाभ होगा जो एंटरप्रेन्योर हैं और आत्मनिर्भर भारत, मेक इन इंडिया और स्टार्ट-अप इंडिया जैसी भारत सरकार की विभिन्न पहलों का लाभ उठाना चाहते हैं.

इन आधार पर होगा कैंडिडेट्स का चयन

इस कोर्स में अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास ग्रेजुएशन में 50 प्रतिशत अंक होना जरूरी है. इसके अलावा कम से कम 3 साल काम करने का अनुभव भी होना चाहिए. इंटरव्यू के आधार पर कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा. फाइनल मेरिट लिस्ट उम्मीदवार के प्रदर्शन, शैक्षणिक योग्यता और कार्य अनुभव के आधार पर तैयार की जाएगी. कैंडिडेट्स को नो ऑबजेक्शन लैटर और कंसेंट लेटर सबमिट करना होगा. कैंडिडेट्स को लाइव सेशन, इंटरैक्टिव, हाई डेफिनिशन प्रोग्राम, वीडियो कॉन्फ्रेंस, वर्चुअल क्लासरूम (वीसीआर) ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और ऑफलाइन मोड के जरिये पढ़ाई कराई जाएगी. 

Advertisement

डायरेक्टर ने कही ये बात

आईआईएम संबलपुर के डायरेक्टर प्रोफेसर महादेव जायसवाल ने बताया कि एक्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम का लक्ष्य प्रतिभागियों को अपने उद्यमशीलता कौशल और रणनीतियों को बढ़ाने, अपने व्यक्तिगत विकास को और बेहतर बनाने और जिम्मेदार अग्रणी कार्यकारी के रूप में उभरने में मदद करना है. इस कार्यक्रम की विशिष्टता है कि यह एंटरप्रेन्योरशिप की मानसिकता वाले लोगों को आगे लाता है. इसमें डिजिटल परिवर्तन, सस्टेनेबिलिटी, जिम्मेदार नेतृत्व, डेटा एनालिटिक्स और कॉर्पाोरेट एंटरप्रेन्योरशिप जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता का अवसर मिलता है.  अधिक जानकारी के लिए https://iimsambalpur.ac.in/executive-mba/ वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement