CBSE CTET Answer Key 2021: इस वर्ष शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET 2021 के लिए कुल 22 लाख (22,97,062) उम्मीदवार शामिल हुए हैं. परीक्षा 31 जनवरी 2021 को आयोजित की गई थी, जिसके लिए अब आंसर की जारी कर दी गई है. आंसर की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in और cbse.nic.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है.
उम्मीदवार आंसर की पर आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं. उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 1,000 रुपये का शुल्क देकर आंसर की पर आपत्ति दर्ज करनी होगी. सभी आपत्तियों पर पुर्नविचार करने के बाद बोर्ड फाइनल आंसर की जारी करेगा. एग्जाम के रिजल्ट फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किए जाएंगे. रिजल्ट मार्च के पहले माह में जारी किए जा सकते हैं.
पेपर 1 में 12,19,220 और पेपर 2 में 10,77,842 छात्र उपस्थित हुए थे. परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को 60 प्रतिशत नंबर स्कोर करने होंगे. पेपर 1 परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार कक्षा 1 से 5 में पढ़ाने के लिए पात्र होंगे जबकि पेपर 2 पास करने वाले उम्मीदवार कक्षा 6 से 8 में पढ़ाने के पात्र होंगे. उम्मीदवार किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
(Updated)आंसर की अभी देखने के लिए यहां क्लिक करें