scorecardresearch
 
Advertisement

Omicron की पहचान कैसे होती हैं? समझें Genome Sequencing Process

Omicron की पहचान कैसे होती हैं? समझें Genome Sequencing Process

कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन देशभर के कई राज्यों में दस्तक दे चुका है. इसके कई मामले दिन-ब-दिन सामने आ रहे हैं जो कि बेहद चिंताजनक हैं. Omicron variant के बारे में पता लगाने के लिए जीनोम sequencing की तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है. मानव शरीर जैसे DNA से मिलकर बनता है, वैसे ही वायरस भी या तो DNA या फिर RNA से बनता है. कोरोना वायरस RNA से बना है. जीनोम सीक्वेंसिंग वह तकनीक है, जिससे RNA की जेनेटिक जानकारी मिलती है. आसान भाषा में कहें तो वायरस कैसा है, कैसे हमला करता है और कैसे बढ़ता है, ये जानने में जीनोम सीक्वेंस ही काम आता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Amid rising cases of the new variant, the technology of genome sequencing is under the spotlight. In this video, watch the video to understand genome sequencing process.

Advertisement
Advertisement