एक वैक्सीन को बनाने में कितना वक्त लगता है.अगर हम पुराने अनुभवों पर जाएं तो पता चलता है कि इसमें काफी लंगा वक्त लगता है. कई बार कई-कई साल का भी. हम आपको कुछ आंकडे दिखाते हैं. 1960 में सबसे तेजी से तैयार हुई थी मंप्स की वैक्सीन. जिसे संक्रमण फैलने के बाद अगले 4 साल का वक्त लगा था.