केंद्र सरकार ने देशभर में उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को अगले तीन महीने तक मुफ्त में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है. केंद्र सरकार के इस घोषणा से देश के करीब 8.3 करोड़ गरीब परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा.
2/6
अब सरकार को लगता है कि उज्ज्वला स्कीम के तहत फ्री सिलेंडर देने से मांग में और तेजी आ सकती है. इसलिए सरकार ने देश में LPG को किल्लत न हो, इसकी तैयारी शुरू कर दी है.
3/6
दरअसल, देशभर में लॉकडाउन की वजह से आम दिनों के मुकाबले गैस एजेंसियों को ज्यादा बुकिंग मिल रही है. लॉकडाउन के दौरान गैस की कमी न हो जाए, इसलिए ग्राहक लगातार बुकिंग कर रहे हैं.
Advertisement
4/6
केंद्र सरकार ने गैस की किसी तरह की कमी से निपटने के लिए प्लान तैयार कर लिया है. कई देशों से सप्लाई बढ़ाने पर बातचीत चल रही है. इस कोशिश में पेट्रोलियम मंत्री ने सऊदी अरब से LPG सप्लाई पर बात की है.
5/6
लॉकडाउन के चलते घरेलू सिलेंडर की डिमांड करीब 40-45 फीसदी बढ़ी है. OMCs ने भारी डिमांड के बावजूद सप्लाई जारी रखने का आश्वासन दिया है. IOC के मुताबिक सामान्य दिनों के मुकाबले बुकिंग में 45 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है.
6/6
वहीं, HPCL के मुताबिक डेली बुकिंग 12 लाख से बढ़कर 15 लाख सिलेंडर पहुंच गई है. हालांकि तेल कंपनियों लगातार उपभोक्ताओं से पैनिक बुकिंग न करने की अपील कर रही है.