ये है अमेरिका के न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज के बाहर लगी 'फियरलेस गर्ल' यानी 'निडर लड़की' की मूर्ति. जिसके चेहरे पर कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क लगा है. यह निडर लड़की साफ तौर पर पूरी दुनिया को ये बताना चाहती है कि कैसे आप कोरोना वायरस से बच सकते हैं. घरों में रहकर सुरक्षित रह सकते हैं. आइए जानते हैं कि दुनिया भर की मूर्तियों पर लगे मास्क पूरी दुनिया को कहना चाहते हैं कि आप खुद स्टैच्यू बन जाओ. कुछ दिन थम जाओ...रुक जाओ. (फोटोः गेटी)
2/18
स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग में मौजूद इस प्यारे कुत्ते की मूर्ति देखिए. इसके पास सामान्य दिनों लोग सेल्फी लेते हैं. लेकिन आज ये 'द ग्रेफ्रायर्स बॉबी' लोगों से कह रहा है कि घर में रहो, सुरक्षित रहो. (फोटोः AFP)
3/18
जेनेवा की लेक जेनेवा के पास स्थित ये फ्रेडी मर्करी की मूर्ति पर मास्क तो लगा ही है. साथ ही एक संदेश भी लिखा है. जिसमें कहा जा रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी है. (फोटोः AFP)
Advertisement
4/18
चीन के वुहान में फोन पर बात करती हुई ये मूर्ति बताती है कि अब सोशल डिस्टेंसिंग रखिए. फोन और इंटरनेट से काम करते रहिए. वुहान से ही पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैला था. जिसकी वजह से आज लाखों लोग मारे जा चुके हैं. (फोटोः गेटी)
5/18
चीन के बीजिंग में स्थित एक पार्क में बच्चों के साथ खेलती मां की तस्वीर. इसमें भी मास्क लगाकर कोरोना से दूर रहने का संदेश दिया जा रहा है. साथ ही सार्वजिनक स्थानों से दूर रहने का भी. (फोटोः गेटी)
6/18
बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स के लग्जमबर्ग स्क्वायर पर स्थित इस मूर्ति ने साफ तौर पर कह दिया है कि सही समय का इंतजार करो. घर में रहो और सुरक्षित रहो. (फोटोः गेटी)
7/18
पोलैंड के क्राकोव स्थित मुख्य चौराहे पर आर्टिस्ट इगोर मितरोज ने एक मूर्ति बनाई थी. इस मूर्ति का नाम है इरोस बाउंड. इसके चेहरे पर मास्क लगाती एक महिला. (फोटोः गेटी)
8/18
फ्रैंकफर्ट के हेसेन में मौजूद यह मूर्ति विश्व प्रसिद्ध एंटीक रेप्लिका वीनस ऑफ मिलो है. इसके चेहरे पर भी मास्क लगा है. इसकी ओरिजिनल मूर्ति पेरिस के लोवे में रखी है. (फोटोः गेटी)
9/18
फिनलैंड के हेलसिंकी स्थित काम्पी इलाके में अरवो कुस्ता पार्किला की मूर्ति है. इसे भी किसी ने फेस मास्क पहना दिया है. ताकि इसे देख कर लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए खुद सुरक्षित रहने का प्रयास करें. (फोटोः गेटी)
Advertisement
10/18
बोस्निया के मोस्टार सेंट्रल पार्क में महान कुंगफू फाइटर ब्रूस ली की मूर्ति को भी मास्क पहनाया गया है. जो यह कहना चाह रही है कि बाहर मास्क लगाए और घर में रहते समय सेहत का ध्यान रखें. एक्सरसाइज करें. (फोटोः गेटी)
11/18
रूस के चेखव साखलिन इंटरनेशनल थियेटर सेंटर के पास लगी मूर्ति 'द लेडी विद डॉग' के चेहरे पर भी किसी ने मास्क लगा दिया है. साखलिन रीजन में इस समय पूरा लॉकडाउन है. (फोटोः गेटी)
12/18
जर्मनी के गॉटिन्जेन स्थित लोओर सेक्सोनी स्टेट एंड यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी के बाहर लगी फिजिसिस्ट जॉर्ज क्रिस्टोफ लिशेनबर्ग की मूर्ति को भी मास्क लगा दिया गया है. जर्मनी ने बड़ी तेजी से कोरोना पर नियंत्रण किया है. (फोटोः गेटी)
13/18
अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के कार्डिफ बाय द सी इलाके में लगी मूर्ति 'मैजिक कारपेट राइड' के चेहरे पर किसी ने मास्क पहना दिया है. अमेरिका की हालत इस समय कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा खराब है. (फोटोः गेटी)
14/18
इंग्लैंड के मैनचेस्टर में लगी क्वीन विक्टोरिया की इस मूर्ति के ऊपर भी किसी ने मास्क पहना दिया है. यूरोपीय देशों में इंग्लैंड की हालत भी कोरोना के मामले में बहुत अच्छी नहीं है. (फोटोः गेटी)
15/18
ऑस्ट्रिया के विएना में जोआन नेस्ट्रॉय की मूर्ति पर भी मास्क लगा है. ऑस्ट्रिया में भी टोटल लॉकडाउन है. लोगों को सख्ती से इसका पालन करने को कहा गया है. (फोटोः गेटी)
Advertisement
16/18
अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में महान संगीतकार एस्टर पियाज्जोला की मूर्ति पर भी मास्क लगा दिया गया है. यहां के राष्ट्रपति ने कोरोना वायरस की शुरुआत होते ही पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया था. (फोटोः गेटी)
17/18
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न के स्वैन्स्टन स्ट्रीट पर स्थित मूर्ति 'थ्री बिजनेस मेन हू ब्रॉट लंच' में से एक के चेहरे पर मास्क लगा है. ऑस्ट्रेलिया में सभी पर्यटकों को होटल्स में 14 दिन के लिए क्वारनटीन में रखा गया है. (फोटोः गेटी)
18/18
जापान के मिशहिमा में के जिजो के सामने लगी शितिगर्भ बोधिसेत्व की मूर्तियों का सामने बच्चे प्रार्थना करते हुए. इन मूर्तियों के चेहरे को भी पूरी तरह से ढंक दिया गया है. (फोटोः गेटी)