Petrol Pump तेल कंपनियों ने आज लगातार 28वें दिन भी डीजल और पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया.
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 23 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 5.41 अरब डॉलर बढ़कर 560.53 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. भारतीय रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के हिसाब से इससे पिछले 16 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.61 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 555.12 अरब डॉलर था. स
सरकारी स्वामित्व वाली हिंदुस्तान इंसेक्टेसाइड लिमिटेड (एचआईएल) (इंडिया) लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-सितंबर अवधि के दौरान निर्यात में 65 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. हिंदुस्तान इंसेक्टेसाइड लिमिटेड इस अवधि में निर्यात 31 लाख डॉलर का हुआ जा पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 65 प्रतिशत अधिक है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में सुधार के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 268 रुपये तेज रहा. यह 50,812 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,544 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने जानकारी दी कि खरीदारी बढ़ने से चांदी की कीमत भी 1,623 रुपये का उछाल रहा. इसका भाव 60,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 59,077 रुपये प्रति किलोग्राम था.
नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि सरकार घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिये अन्य क्षेत्रों के लिये भी उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना लाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (ई-वाहन) को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है.
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली बरकरार रही. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 135 अंक लुढ़क कर 39,614.07 अंक के स्तर पर आ गया. वहीं, निफ्टी 11,650 अंक के नीचे आ गया.
भारत की अग्रणी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 10 गुना बढ़कर 6,227.31 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने कहा कि भंडार पर हुए लाभ और बेहतर कमाई के दम पर उसका शुद्ध लाभ 6,227.31 करोड़ रुपये यानी 6.78 रुपये प्रति शेयर रहा. साल भर पहले कंपनी का शुद्ध लाभ 563.42 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने शेयर बाजार से कहा कि सितंबर तिमाही में उसकी ईंधन बिक्री 177 लाख टन रही, जो जून तिमाही से 16 प्रतिशत अधिक है.
कोरोना वायरस महामारी के चलते निवेशक जोखिम भरे साधनों में निवेश करने से परहेज कर रहे हैं. इस कारण सितंबर तिमाही में स्वर्ण ईटीएफ में 2,400 करोड़ रुपये से अधिक का शुद्ध निवेश हुआ है.
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने कहा है कि यात्री वाहनों पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में तत्काल कटौती की कोई जरूरत नहीं है. कंपनी ने कहा कि अगले कुछ माह के लिए मांग अच्छी दिख रही है, ऐसे में सरकार को अभी जीएसटी में कटौती करने की जरूरत नहीं है.
ईद-ए-मिलाद के अवसर पर शुक्रवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार बंद रहे. इस मौके पर अवकाश के कारण विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार नहीं हुआ. बाजार में सोमवार से सामान्य कारोबार होगा.
वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि कृषि और संबद्ध गतिविधियों से संबधित लोन लेने वाले ग्राहकों को इसका लाभ नहीं मिलेगा. वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि फसल और ट्रैक्टर लोन कृषि व संबद्ध गतिविधियों के तहत आता है, जो ब्याज-पर-ब्याज (चक्रवृद्धि ब्याज) माफी योजना में शामिल नहीं है. आसान भाषा में समझें तो फसल और ट्रैक्टर लोन लेने वाले ग्राहकों को लोन मोरेटोरियम पर चक्रवृद्धि ब्याज देना ही होगा. उन्हें इसमें किसी तरह की छूट नहीं मिलेगी.
तेजी के साथ कारोबार कर रहे शेयर बाजार में सुबह 10.55 के बाद अचानक गिरावट आने लगी. 11.30 बजे तक सेंसेक्स करीब 205 अंक टूटकर 39,543 पर पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी करीब 47 अंक टूटकर 11,623 तक पहुंच गया.
आज रिलायंस इंडस्ट्रीज, दीपक नाइट्रेट, डिक्सोन टेक्नोलॉजीज, इंडियन ऑयल, डीएलएफ, इंडसइंड बैंक जैसी कई प्रमुख कंपनियों के सितंबर तिमाही के नतीजे आएंगे. इनके शेयरों में हलचल दिख रही है.
हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार सपाट दिख रहा है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 30 अंकों की बढ़त के साथ 39,779 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों वाला निफ्टी 8 अंक की बढ़त के साथ 11,678.45 पर खुला.
क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह ने पोषक उत्पादों से जुड़े स्टार्टअप वेलवर्स्ड (Wellversed) में निवेश कर बड़ी हिस्सेदारी हासिल की है. इस निवेश के साथ वह कंपनी के सबसे बड़े निवेशक बन गए हैं। हालांकि, उन्होंने निवेश राशि का खुलासा नहीं किया है.
