बिहार में अपराध का सिलसिला जारी है, जिससे नीतीश राज पर कई सवाल उठ रहे हैं. पटना के बेउर इलाके में एक कुएं से लापता बैंक मैनेजर अभिषेक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. जानकारी के मुताबिक, कंकड़बाग के रहने वाले अभिषेक एक पार्टी में गए थे. वहाँ से लौटते वक्त उन्होंने अपनी पत्नी को फोन कर बताया था कि उनका एक्सीडेंट हो गया है, जिसके बाद उनका फोन स्विच ऑफ हो गया. इससे पहले कल बेगूसराय में दिनदहाड़े एक युवक की हत्या कर दी गई थी, जिसमें कई राउंड फायरिंग हुई और तीन लोग घायल हुए.