अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस अब पिछड़ रही हैं. इलेक्टोरल कॉलेज के आंकड़ों में वह 214 सीटों पर अटकी हुई हैं जबकि डोनाल्ड ट्रंप 247 सीटों पर बढ़त ले चुके हैं. ट्रंप के लिए अब 270 के जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए सिर्फ 23 सीटों की जरूरत है. यह चुनाव रोमांचक मोड़ पर है, जहां कई प्रत्याशी कड़ी टक्कर दे रहे हैं और यह देखने लायक है कि आखिरकार मंजिल किसकी होगी.