पश्चिम एशिया में भले ही ट्रंप ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर करवाने का श्रेय ले रहे हों. लेकिन वहां से जो खबरें आ रही हैं, वो अलग ही हैं. ट्रंप कहते हैं कि अमेरिकी सेना ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को मिट्टी में मिला दिया है. ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिकी हमले से पहले ईरान अपने संवर्धित यूरेनियम को नहीं निकाल पाया. लेकिन फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट है कि शरुआती जांच में ये पाया गया है कि तेहरान अपने अत्यधिक समृद्ध यूरेनियम भंडार का बड़ा हिस्सा बरकरार रखने में कामयाब हो गया.