Russia-Ukraine War: यू्क्रेन में जारी जंग के बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो रूस क्या किसी भी हमलावर को सोचने पर मजबूर कर देगा. दरअसल रूस के हमले के बीच यूक्रेनी सैनिकों ने यूनिफॉर्म में ही शादी रचाई और जंग के बीच सामने आया ये वीडियो कुछ समय के लिए ही सही लेकिन लोगों के दिल को सूकुन जरूर पहुंचा रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल है. यूक्रेनी सैनिकों के इस शादी के वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. दरअसल रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान मिसाइलों और बम की आवाजों के बीच यूक्रेनी सैनिक लेसिया और वेलेरी शादी के बंधन में बध गए. सेना के पादरी ने इनकी शादी करवाई. लेसिया और वेलेरी दोनों यूक्रेन की 112 ब्रिगेड के फाइटर्स हैं. इस शादी की खास बात यह रही कि ये शादी आम शादियों की तरह नहीं थी. दूल्हा और दुल्हन दोनों अपनी-अपनी यूनिफॉर्म में ही शादी के बंधन में बंध गए.