इजरायल और फिलिस्तीन को लेकर पूरी दुनिया बंटी हुई है. इस युद्ध में टर्की हमास का समर्थन कर रहा है. वहां पर इजरायल के खिलाफ बड़ी-बड़ी रैली हो रही हैं. अब इसके कारण इजरायल का समर्थन करने वालों पर हमले होने लगे हैं. इसका ताजा शिकार Burger King हुआ. जिसके आउटलेट पर टर्की के एक नागरिक ने तोड़फोड़ की. देखें वीडियो.
A Turkish man attacked a Burger King restaurant in Istanbul. He broke the windows of it, arguing that the fast food chain supports Israel in the ongoing war against Hamas in Gaza. Watch Video