अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर दो परमाणु संपन्न देशों के बीच युद्ध रुकवाने का श्रेय लिया, जबकि अमेरिका पर आतंकवाद को लेकर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप है. पाकिस्तान द्वारा ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकियों को पनाह देने और वैश्विक आतंकवाद का केंद्र होने के बावजूद, अमेरिका उसे आईएमएफ के जरिए आर्थिक मदद और व्यापारिक संबंध बनाए रखता है.