पाकिस्तान ने अपना रक्षा बजट 18% बढ़ाकर चीन और तुर्की से हथियार खरीदने की योजना बनाई है. आशंका है कि यह हथियार, जिसमें ड्रोन और लांचर शामिल हैं, आतंकियों को दिए जाएंगे क्योंकि "पाकिस्तानी सेना जो हथियार खरीदती है उसका एक बड़ा हिस्सा वो कुर्ता पायजामा वाले अपने रिक्रूट को दे देती है".