चीन के बढ़ते आक्रामक रवैये से निपटने के लिए ताइवान ने अपनी तैयारियों को तीव्र कर दिया है. ताइवान के एयर फोर्स चीफ ऑफ स्टाफ ली चिंग-जान ने बताया कि अमेरिका से 8 बिलियन डॉलर की डील के तहत 66 F-16V लड़ाकू विमानों की खरीदारी की गई है, जो ताइवान के सुरक्षा ढांचे को मजबूत बनाएंगे.