सीरिया में जारी घमासान और अराजकता के बीच अमेरिका ने अपने नागरिकों को सीरिया की यात्रा न करने की साफ चेतावनी दी है. अमेरिकी विदेश विभाग ने सीरिया के लिए 'लेवल फोर' की चेतावनी जारी की है. इसका अर्थ है कि सशक्त संघर्ष के गंभीर खतरों के कारण अमेरिकी नागरिकों के लिए सीरिया में यात्रा करना पूरी तरह से प्रतिबंधित है.