ईरान की राजधानी तेहरान से कई हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें अस्पताल के बाहर लोगों की लाशों का बड़ा ढेर देखा गया है. ये दृश्य वहां की बढ़ती हिंसा और मौजूदा हालात की भयावहता को दर्शाते हैं. अब तक 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और कई गंभीर रूप से घायल हैं. इस हिंसा के बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने इसे आतंकी युद्ध करार दिया है.