हमास के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि हुई है. यह खबर बहुत ही चिंताजनक है. हमास के अन्य अधिकारी बसेम नईम ने ये भी दावा किया है कि अंत में जीत हमास की ही होगी. जान लें कि याह्या सिनवार को खान यूनुस का कसाई कहा जाता था.