रूस ने यूक्रेन के दो नए इलाकों पर कब्जा किया। रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार पूर्वी यूक्रेन के बेल्हीका और बोइकिव्का इलाकों पर रूसी सेना का नियंत्रण हुआ. यूक्रेन का आरोप- सिर्फ एक रात में रूस ने यूक्रेन पर 320 से अधिक ड्रोन और 7 मिसाइलें दागीं. देखें दुनिया आजतक.