पाकिस्तानी सेना इन दिनों अपने देश में भारी आलोचनाओं का सामना कर रही है. सेना के अधिकारी लगातार राजनीति में बयानबाजी कर रहे हैं, जिसमें इमरान खान को सुरक्षा के लिए खतरा बताया जा रहा है. इमरान खान जो पहले सेना के साथ भारत विरोधी रणनीति पर काम करते थे, अब जेल में होने के बाद उनके मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल उठाए जा रहे हैं. दूसरी ओर अफगानिस्तान सीमा पर बार-बार संघर्ष विराम टूटने से पाकिस्तान की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.