पाकिस्तान के पेशावर में हाहाकार मचा है. लाहौर में दूसरे दिन भी इमरान समर्थकों का प्रदर्शन जारी है. फौज के अफसरों और जवानों के मुंह पर पाकिस्तान के लोग गालियां दे रहे हैं. पाकिस्तान की फौज को जानवर कहा जा रहा है. पाकिस्तान की फौज के लिए इससे ज्यादा शर्मिंदगी क्या होगी कि उसे अपने ही लोगों से गालियां सुननी पड़ रही हैं.
There is a hue and cry in Peshawar, Pakistan. A video has surfaced from Peshawar, Pakistan in which some people are seen firing bullets with AK-47s. Watch this full video.