पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के शहरों, कस्बों और गांवों के निवासी भोजन की कमी, आसमान छूती महंगाई और अत्यधिक टैक्स लगाने के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं. यहां की चिंताओं को लेकर भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता शब्बीर चौधरी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने पीओके की आम जनता की स्थिति और विरोध प्रदर्शनों की जानकारी दी है.