पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तब मुँह की खानी पड़ी जब उससे पूछा गया कि "आप भारत को नुक्लेअर धमकी क्यों दे रहे हो?" और "क्या पहलगाम नरसंहार में लश्कर का हाथ नहीं है?". भारत अब 7 मई को 54 साल बाद देशव्यापी सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल कर रहा है, जिसमें 259 जिलों में युद्धकालीन बचाव का अभ्यास होगा.