पाकिस्तान के सबसे बड़े मुद्दों में से एक असिम मुनीर को चीफ ऑफ डिफेंस फोर्स बनाने वाले नोटिफिकेशन में देरी है. चार दिन बीत चुके हैं, मगर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अभी तक इस नोटिफिकेशन को जारी नहीं किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, नवाज शरीफ के सुझाव पर शहबाज शरीफ ने इस मामले में कदम उठाया है. लंदन से लौटने के बावजूद इस नोटिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. कहा जा रहा है कि शरीफ परिवार ने मुनीर की फाइल को ठंडे बस्ते में डाल दिया है.