नेपाल में पिछले दो दिनों से हालात सामान्य नहीं हैं, युवाओं का गुस्सा चरम पर है. प्रदर्शनकारियों ने चुन-चुनकर महत्वपूर्ण जगहों को निशाना बनाया है. राजधानी काठमांडू में सिंह दरबार, पूर्व प्रधानमंत्री के घर और दफ्तरों को आग के हवाले कर दिया गया. प्रदर्शनकारियों ने नेपाल के सुप्रीम कोर्ट को भी नहीं बख्शा, जहां पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर जलकर तबाह हो गया है.