नेपाल के कैलाली जिले के धनगढ़ी शहर में कर्फ्यू है जिसके चलते दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं. शहर में पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें लगी हुई हैं. सरकारी पेट्रोल पंप, जैसे प्रहरी कल्याण पेट्रोल पंप, खुले हैं, जबकि बाकी सभी बंद हैं. लोगों का कहना है कि पेट्रोल की कमी नहीं है, बल्कि पेट्रोल पंप बंद हैं, जिसका कारण जेएनजी का आंदोलन है.