वाशिंगटन मेमोरियल पर एक स्मारक बनाया गया है. उन सभी अमेरिकियों के लिए जिन्होंने कोरोना वायरस महामारी की वजह से अपनी जान गंवा दी. 650,000 सफेद झंडे लगाए गए हैं. ये उनके सम्मान में लगाए गए हैं. झंडे में संदेश लिए हुए हैं. वाशिंगटन मेमोरियल की ये स्मारक एक चीज दर्शाता है कि दुनियाभर के देश महामारी से जूझ रहे हैं लेकिन कुछ ही ऐसे देश हैं जो अपने एक-एक नागरिकों को गिनते हैं. और एक-एक मृत्यु गिना गया. देखें आज तक संवाददाता गीता मोहन की ये खास रिपोर्ट.