इजरायल ने एक बार फिर से गाजा में हमले तेज कर दिए हैं. जमीनी अभियान में तेजी लाई गई है. हमास चीफ याह्य सिनवार के मौत के दावे के बाद इजरायली सेना थमने का नाम नहीं ले रही है. इजरायल का सिनवार के मारकर बड़ा बदला पूरा कर लिया है. देखें वीडियो.