मध्य पूर्व में हालात तनावपूर्ण हैं. जंग छिड़ी हुई है और इजरायल अपने सभी दुश्मनों को एक एक कर कमजोर करता जा रहा है. गाजा में हमास की कमर तोड़ने के बाद अब इजरायल लगातार लेबनान पर हमला कर हिजबुल्ला की कमर तोड़ रहा है. वहीं एक तरफ ईरान से युद्ध जारी है. हालांकि ईरान सीधा हमला करने से बच रहा है.