इजरायल की वायु सेना की तरफ से जारी बयान के मुताबिक हमास के गमले में इजरायल में 900 से ज्य़ादा लोग मार गए हैं जबकि इजारायली पलटवार में 680 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को सख्त संदेश देते हुए कहा कि हमास का वजूद मिटा देंगे.
The Israeli military on Tuesday said it struck two tunnels used by Hamas militants to enter Israeli territory. The news came a day after 70 militants infiltrated the Be’eri kibbutz on Monday night.